Print this page

दल्ली यंत्रीकृत खदान दो नए बीईएमएल शोवेल तथा एक नए ड्रिल मशीन की सौगात

  • Ad Content 1

   भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की सतत आपूर्ति को बनाये रखने तथा दल्ली यंत्रीकृत खदान की उत्पादकता बनाये रखने के उद्देश्य से 04 अप्रैल को दो नए बीईएमएल शोवेल तथा एक नए ड्रिल मशीन की सौगात दल्ली यंत्रीकृत खदान को प्राप्त हुई।  दल्ली यंत्रीकृत खदान के एचईएमई गैरेज में मशीनों के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। दासगुप्ता ने 04 अप्रैल की संध्या मशीनों की पूजा अर्चना कर इन्हें खदान को समर्पित किया।
इस अवसर पर अनिर्बान दासगुप्ता ने लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा एवं दल्ली यंत्रीकृत खदान को वित्त वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए लौह अयस्क समूह द्वारा किये जा रहे सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने खदान में नये मशीनों के शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि खदान में इन मशीनों का उपयोग सुरक्षित ढंग से किया जाए, जिससे सुरक्षा के साथ हम अपनी उत्पादकता को बढ़ा सके।
   इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक रावघाट समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक रावघाट अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक खदान-आईओसी आर बी गहरवार, महाप्रबंधक दल्ली पी एम शिरपूरकर, महाप्रबंधक खदान बिपिन कुमार, महाप्रबंधक खदान सुकांतो मंडल, उप महाप्रबंधक आनंद, प्रबंधक खदान  पंकज कुमार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा बीईएमएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ