दुर्ग / शौर्यपथ / सेन समाज सेवा समिति के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की कांग्रेस पार्टी सेन समाज के अध्यक्ष एवं वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन के खिलाफ बड़ी रच रही साजिश, सेन समाज को तोड़ने के उद्देश्य से तथाकथित कांग्रेसी मानसिकता वाले सेन समाज के लोगों द्वारा रिकेश सेन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सेन समाज की एकता एवं अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी रिकेश सेन की लोकप्रियता से घबराकर अपने कार्यकर्ताओं द्वारा बयानबाजी करने दबाव बनाया जा रहा है,जिससे वो लोकसभा चुनाव में सामाज को तोड़ कर फायदा ले सकें।रिकेश सेन पुरे छत्तीसगढ़ में सेन समाज के इकलौते विधायक हैं समाज के सदस्यों के साथ अपनत्वपन एवं सक्रिय शैली से रिकेश सेन समाज के लोगों के बीच सर्वमान्य नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं।लगातार पुरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में सेन समाज के लोग उनसे निस्वार्थ भाव से जुड़ते जा रहे हैं जिसको कांग्रेस संगठन पचा नहीं पा रही है कुछ चारा नहीं बचते हुए देख कांग्रेस पार्टी जिसने सेन समाज को विधानसभा चुनाव में एक टिकट के लायक भी नहीं समझा वो समाज के कुछ कांग्रेसी मानसिकता के लोगों को मोहरा बना कर समाज को गुमराह कर तोड़ने के प्रयास में हैं। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने समाज के लोगों से अपील किया है की सभी एकजुट होकर समाजहित में रिकेश सेन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले। ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए जो सामाज हित को दरकिनार कर कांग्रेस की कठपुतली बन अपना निजी स्वार्थ साधना चाहते हैं।