दुर्ग । शौर्यपथ । मतदान केन्द्र में बुजुर्ग एवं दिव्यांग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लक्ष्मी हेरिटेज बोरसी में रहने वाली 97 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने बोरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें केन्द्र में किसी भी प्रकार की समस्या नही हुई। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वॉलन्टीयर्स लगे हुए हैं, जिसके कारण किसी भी प्रकार की परेशानी नही आई।
मिलपारा वॉर्ड निवासी सुखवंती बाई पहुंची मतदान रथ से..
निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध जनों को मतदान केदो में जाने के लिए मतदान व्रत की सुविधा प्रदान की गई थी जिसके तहत मिल पारा निवासी 88 वर्षी सुखवंती बाई अकेले मतदान स्थल तक पहुंची एवं बूथ में तैनात निर्वाचन करने व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान केंद्र तक पहुंच कर लोकतंत्र के महापर्व में सुखबती बाई की भागीदारी सुनिश्चित की ।