Print this page

तीन गांव के मेधावी बच्चे अगासदिया डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान से विभूषित

  • Ad Content 1

     दुर्ग।शौर्यपथ / जिले के विभिन्न गांवों के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों ने मेरिट में आकर इतिहास रचा है। ये सभी मेरिटधारी बच्चे पिछड़ी जाति के सामान्य परिवार के संघर्षशील बच्चे हैं। अगासदिया के अध्यक्ष डॉ. परदेशीराम वर्मा सदस्य बद्रीप्रसाद पारकर एवं मुनीलाल निषाद ने क्रमश: स्मृति नगर, जेवरा सिरसा एवं रसमड़ा जाकर मेधावी बच्चों को दुपट्टा, पुस्तकें, सम्मान पत्र एवं कलम देकर सम्मान किया। जेवरा सिरसा गांव की भावना साहू के पिता फल की दुकान लगाते हैं। भावना ने बारहवीं में प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया। वह कामर्स विषय लेकर आगे बढ़ रही है।
खालसा पब्लिक हायर सेकेण्डरी के छात्र यशंवत कुमार पारकर ने मेरिट में दसवें स्थान प्राप्त किया। लेखराम पारकर के पुत्र यशवंत ने दसवीं बोर्ड में मेरिट में स्थान बनाया । यशवंत के पिता होटल व्यवसायी है। यशवंत रसमड़ा गांव से प्रतिदिन दुर्ग पढऩे आता था । वह बायलाजी विषय लेकर आगे की पढ़ाई करेगा। इन मेरिट में आये बच्चों के साथ स्मृति नगर निवासी कुणाल पाटकर दसवी में
91त्न अंक प्राप्त किया । सी.बी.एस.सी. पाठ्यक्रम में पढऩे वाले कुणाल को गणित में सौ प्रतिशत अंक मिला है । कुणाल के पिता प्रदीप पारकर इंजीनियर है। तीनों बच्चों को अगासदिया परिवार ने सम्मानित किया ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ