Print this page

जो मिक्स कचरा दे रहे है वो सीख ले और जो अलग अलग दे रहे है उनका धन्यवाद

  • Ad Content 1

रिसाली / शौर्यपथ /
  निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने उस अपार्टमेंट के पदाधिकारियों को थैंक्स कहा जो गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर दे रहें है। वहीं कुछ पदाधिकारियों को सीख लेने की हिदायत दी। उन्होंने मंगलवार को नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में बने अपार्टमेंट सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक ली।
आयुक्त मोनिका वर्मा ने लगभग 20 दिनों की समझाईस के बाद भी गीला और सूखा मिक्स कचरा देने वाले चिन्हित अपार्टमेंट के पदाधिकारियों को चर्चा पे बुलाया। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कचरा अलग-अलग नहीं देते है तो निगम कर्मी कचरा नहीं उठाऐंगे। कचरा नाली व खुले स्थान में फेंकते पाए गए तो एक्ट के तहत जुर्माना कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में निगम सचिव रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पानी की समस्या होने पर टैंकर से आपूर्ती
  अपार्टमेंट में बने सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना था कि गर्मी में ग्राउंड वाटर लेबल नीचे चला गया है। पानी की तकलीफ हो रही है। आयुक्त ने कहा कि जिस अपार्टमेंट में पानी की कमी है वहां निगम टैंकर से पेयजल आपूर्ती करेगा।
इन अपार्टमेंट को चेतावनी
  मधुरिशा हाईट फेस-3 ,आकृति रेसिडेन्सी ,शिल्प गंगा
आर.बाी. निवास ,द डस्टीनेशन
दीप वैली ,न्यू पलाश टावर
मधुरिशा हाईट फेस-2
सहयोग करने पर आयुक्त ने इन्हें कहा थैंक्स
मयूरी हाइट्स ,गार्डन
आकृति एक्सोटिका ,बाला जी
शिल्प सागर ,बसेरा
आशा अपार्टमेंट ,दीप अपार्टमेंट
द वेव अपार्टमेंट

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ