Print this page

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शीतला तालाब की देखी सफाई व्यवस्था,अच्छी सफाई पर किया संतोष व्यक्त

  • Ad Content 1

जलसंकट से निपटने के लिए पुलगांव स्थित तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण,ताकि बारिश की पानी को सहजा जा सके

    दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा नगर निगम क्षेत्र में बारिश के पूर्व तालाबों की सफाई के अभियान का प्रतिदिन नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। आज इस क्रम में नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 59 के तहत शीतला तालाब की सफाई अभियान निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलगांव स्थित तालाब की सफाई के साथ कर रहे गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।बारिश पूर्व बरसाती पानी को बचाने की कवायद शुरू हो गई है।वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव के तालाब की गहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
बता दे कि वार्ड क्रमांक 55 में स्थित तालाब के पानी को निकाल कर गहरीकरण का कार्य स्थानीय पार्षद एवं जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है।इस दौरान आयुक्त ने तालाब के आस पास लगी हुई झाड़ियां की कटिंग आदि करने के निर्देश दिये।तालाब गहरीकरण कार्य शुरू हो गया हैं।ताकि बारिश की पानी को सहजा जा सके। नगर निगम ने द्वारा लगातार शहर के तालाबों का निरीक्षण किया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ किया।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीतला तालाब में विगत 2- 3 दिनों से प्रतिदिन सफाई अभियान कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने तालाब की वर्तमान सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं इसी प्रकार तालाब की सफाई व्यवस्था समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कायम रखा जाना सुनिश्चित करने कहा।आयुक्त ने सभी सफाई दरोगा को नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित सभी तालाब की जोन स्तर पर वर्षा पूर्व समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुव्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये है। नगर निगम क्षेत्र के तालाबों को संवारने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत बारिश पूर्व बारी-बारी शहर के सभी तालाबो की साफ-सफाई के निर्देश अधिकारी को दिए।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तालाबों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने व वहां उन्होंने तालाब के आसपास के पूरे परिसर की सघन सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा तालाब परिसर के आस पास विशेष सफाई कर पौधे लगाए ताकि पौधे बड़े होकर छांव प्रदान करे।उन्होंने प्रतिदिन शहर क्षेत्र के सभी तालाबो के आसपास के क्षेत्र की सघन सफाई करने की बात कही और कहा कि तालाबो की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें ताकि घूमने आने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। लोग यहां घूमने के लिए आ सकें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ