दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाक डाउन में छूट देने के बाद अनेक शहरों से प्रवासी मजदूर अपने गांव और घर वापस आ रहे हैं । ऐसे प्रवासी मजदूर हैदराबाद मुंबई नागपुर आदि जगहों से नगर निगम दुर्ग सीमा से होकर अंजोरा बायपास से वे अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं लाकडाउन के दौरान उन प्रवासी मजदूरों को शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहन की व्यवस्था और खाने पीने की सुविधा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है ।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों के लिए पुलगांव में टेंट लगवा कर उनके लिए पीने का पानी और खाने के लिए चना मुर्रा का पैकेट की व्यवस्था कराई गई थी क्योंकि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर दुर्ग जिले के बाहर के भी हैं जो अंजोरा बायपास से होकर जा रहे हैं रोज 1000--1200 मजदूर यहां से गुजर रहे हैं । जिसे देखते हुए पुलगांव से टेंट हटाकर अंजोरा बायपास में टेंट लगवाया गया है यहां पर बैठने के लिए 50 कुर्सी और निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही आज 1332 मजदूरों के लिए खाने हेतु चना मुर्रा का पैकेट तैयार कर भिजवाया गया ।