Print this page

बीएसपी सीएसआर द्वारा पीपरछेड़ी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम पीपरछेड़ी में दिनांक 28 मई, 2024 को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
इस शिविर में कुल 25 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया। ग्राम पंचायत भवन में ही शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पीपरछेड़ी आयोजित चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम की ओर से डॉ सरस्वती, बीपी व शुगर परीक्षण हेतु प्रभा सामवेल, फार्मासिस्ट श्री एस बी राय, पंजीकरण
हेतु श्री शंभू तथा सीएसआर विभाग की ओर से श्री महारा राम मांडवी उपस्थित थे।
    इस शिविर में सामान्य जांच के साथ मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ