Print this page

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बड़े पैमाने में खेल सामग्री का वितरण

  • Ad Content 1

 भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र की लौह अयस्क कैप्टिव खदान, राजहरा के खेल संगठनों एवं खान के समीप स्थित शालाओं के खेल प्रतिभाओं के उन्नयन के लिए, लौह अयस्क समूह राजहरा एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 27 मई को राजहरा क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि,मुख्य महाप्रबंधक (माइंस, आईओसी राजहरा) श्री आर बी गहरवार द्वारा बड़ी संख्या में खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजहरा के क्रीडा एवं मनोरंजन परिषद-कार्मिक विभाग द्वारा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर सुशील कामड़े, उप प्रबंधक सीएसआर  कमलकान्त वर्मा, लाभार्थी विद्यालयों के प्राचार्य, पंचायत सदस्य, तथा स्पोट्र्स क्लबों के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि आर बी गहरवार ने अपने संबोधन में कहा कि लगन और कड़ी मेहनत से खिलाडी ऊंचाईयों को छू सकते हैंद्य हमारे बीच उपस्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया तथा मय थाई बाक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री हरिवंश कौर इस बात का जीवंत उदाहरण हैं जो राजहरा से खेलकर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं द्य खेल और खिलाडिय़ों का मेल हमेशा चलता रहेगा, संयंत्र प्रबंधन खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
  राजहरा के खेल संगठनों राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन, राजहरा वॉलीवाल एसोसिएशन, वेटलिफ्टिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग क्लब राजहरा, टेबल टेनिस क्लब को खेल सामग्री वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त शासकीय उ. मा. विद्यालय कुमुड़कट्टा, शासकीय उ. मा. विद्यालय साल्हे, शासकीय उ. मा. विद्यालय कोंडेकसा, शासकीय प्राइमरी शाला अडेझार, डी ए व्ही शाला राजहरा विद्यालयों को भी इस अवसर पर खेल सामग्री प्रदान की गयी। इस पहल के अंतर्गत राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन को बॉलिंग मशीन एवं रोलर मशीन प्रदान की गई तथा विभिन्न स्कूलों में खेल सामग्री वितरित की गई . कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी रतीश मिश्र द्वारा किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ