Print this page

श्रीशंकराचार्य अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

  • Ad Content 1

डॉक्टरों पर आरोप,ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने किसी प्रकार की फ ॉरमेल्टी नहीं निभाई

  दुर्ग / शौर्यपथ / जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। हार्ट के मरीज की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने किसी प्रकार की फॉरमेल्टी नहीं निभाई। न तो परिजनों को इसकी जानकारी दी और न दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए।
   मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। हार्ट के मरीज 42 वर्षीय महेश यादव इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल लाया गया था। महेश का 10 साल पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ था और उस दौरान उनके हार्ट में वॉल्व व पेसमेकर लगाया गया था। एक बार फिर से स्वास्थ्य बिगडऩे पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। महेश यादव को अस्पताल लेकर के आए थे रविवार दोपहर 11 बजे अस्पताल लेकर आए और दूसरे दिन सोमवार को दोपहर के 2 बजे ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई।
   परिजनों को यह पता चला तो उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू किया और यह आरोप लगाया है कि ऑपरेशन से पहले किसी भी तरह से परिजनों से पूछताछ नहीं की गई। परिजनों की ओर से आए पूर्व पार्षद और कांग्रेसी नेता जानीसार अख्तर ने बताया कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। महेश यादव के घर में कमाने वाला उनके अलावा और कोई नहीं था महेश यादव का एक बेटा जिसकी उम्र 19 साल है। महेश यादव छावनी भिलाई एसीसी के निवासी थे इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि डॉक्टर के तरफ से सबसे पहले इलाज को महत्व दिया जाता है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ