सड़क किनारे कचरा डालने पर सत्यम बेकरी पर लगाया गया 5000 रु0 जुर्माना......
कार्रवाही के दौरान दुकान के बाहर सीसी टीवी कैमरा लगाने के लिए दिए निर्देश......
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने आज सुबह साइकिल से वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुचे,सड़क किनारे कचरा डालते देखे जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को जुर्माना के लिए दिए सख्त निर्देश,स्वास्थ्य अधिकारी एव स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सर्राटे द्वारा वार्ड 23 सिंधी कालोनी वार्ड में सड़क किनारे कचरा व गंदगी फैलाने वाले सत्यम बेकरी के संचालक मुरली खेदपाल के ऊपर कार्यवाही कर 5000 रु0 का जुर्माना लगाया गया।वार्ड 23 सिंधी कालोनी में मुरली खेदपाल पिता श्रीमाल का सत्यम बेकरी है जिसके द्वारा निरंतर सड़क किनारे कचरा व गंदगी फैलाने पर आज कार्यवाही कर बेकरी संचालक मुरली खेदपाल को चेतावनी दी गई है कि दोबारा दुकान के बाहर सड़क पर कचरा फेकने व गंदगी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सत्यम बेकरी के संचालक को स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने दुकान में सीसी टीवी अवश्य लगवाए, पता लगाया जा सके,सड़क किनारे कचरा किस व्यक्ति द्वारा फेका जा रहा।
संचालक द्वारा जल्द अपने दुकान के बाहर जल्द सीसी टीवी लगवाने की बात कही।इस दौरान दरोगा राजू सिंग, व अन्य उपस्थित थे ।
आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन द्वारा दुर्ग शहर वासियों से अपील शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है अतः किसी भी प्रकार से घर और दुकान का कचरा सड़क और नाली में फेक कर गंदगी न करें। चेतावनी के बाद भी यदि किसी के द्वारा कचरा फेका जाता तो इसकी सूचना शिकायत नगर निगम कार्यलय में अवश्य देवें ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।