दुर्ग /शौर्यपथ /दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की प्राधिकृत अधिकारी कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से जिला सहकारी बैंक में किसान सहायता केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है।डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग जिले के किसानों को बैंक संबंधित जानकारी के आभाव की वजह से छोटे छोटे कार्यों के लिए बेवजह जूझना पड़ता है।दुर्ग के लगभग सभी छोटे बड़े किसानों के खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में है क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड योजना,धान खरीदी,फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,महतारी वंदन योजना इत्यादि व अन्य सरकारी प्रायोजित योजनाएं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संचालित हो रही हैं।कर्मचारियों की कमी की वजह से बैंक कर्मियों के ऊपर पहले से काम का भार बहुत ज्यादा है।धान खरीदी और बोनस की राशि खातों में आने के दौरान बैंक के सभी शाखाओं में भीड़ बढ़ जाती हैं और किसानों का बहुत समय व्यर्थ बर्बाद हो जाता है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसलिए किसान सहायता केंद्र स्थापित करने के साथ टोल फ्री नंबर जारी करने से किसानों को सहूलियत मिल जायेगी और उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निवारण के साथ ही उन्हें सही जानकारी उपलब्ध होने से उन्हें बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा।