दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के मोहन नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 307, 427, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है. पुलिस ने बताया कि आदित्य नगर निवासी दीपक राज अपने दोस्त धीरज के साथ शादी कार्यक्रम में वापस लौट रहा था. धीरज के घर के सामने संजू यादव अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था, जिसे धीरज ने वहां शराब पीने से मना किया . इस बीच तुषार मलिक नामक युवक वहां पहुंचा और संजू यादव से मामले के बारे में पूछा. इतने में आक्रोशित होकर संजू ने अपने भाई आकाश को वहां बुला लिया और जेब में रखे चाकू से तुषार पर ताबड़तोड़ वार किए. हमले में तुषार बुरी तरह घायल हो गया औऱ वहीं गिर पड़ा. उधर दोनों भाइयों ने उत्पात मचाते हुए धिरज के घर के सामने रखी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.
मामला शांत होने के बाद दीपक ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल तुषार को अस्पताल पहु्ंचाया और मोहन नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला दर्ज होने के चंद घंटों में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों संजू यादव और आकाश यादव को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है