Print this page

मार्च महीने में निगम का टैक्स काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा

  • Ad Content 1

अपील 15 मार्च के बाद चेक द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं लिया जाएगा
  दुर्ग/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लोगों को सुविधाओं को देखते हुए, नगर निगम का टैक्स काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा।निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि एक जिम्मेदार नागरिक बने, समय अवधि में अपनी सभी दे करो को जमा करें।
 होली के दिन ही बंद रहेगा। शहर नागरिकगण कार्यालयीन अवधि में आकर के नगर निगम परिसर स्थित गेट के बाजू में टैक्स काउंटर में अपने सुविधा के अनुसार अपना जलकर, संपत्ति कर, भू भटाक, निर्यात कर जमा कर सकता है।निगम में ऑनलाइन भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है उसके माध्यम से कर सकते हैं।निगम के कैश काउंटर पर जाकर कर सकते हैं। घर में बैठे-बैठे भी नगर निगम के साइड में जाकर के भी पैसा जमा कर सकते हैं। निगम द्वारा अपील कर कहा है कि चेक से टैक्स का भुगतान करने वाले सप्ताह के भीतर कर दे 15 मार्च के बाद चेक द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ