Print this page

महापौर व सभापति की उपस्थिति में निगम कार्यालय सभागार में एनडीआरएफ टीम ने आपदा से राहत व बचाव को दिया प्रशिक्षण

दुर्ग/ शौर्यपथ /नगर पालिक निगम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एनडीआरएफ के द्वारा आपदा से निपटने को लेकर लोगों को सभागार में गुरुवार को  प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण
मौके पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार,सभापति श्याम शर्मा,एमआईसी देवनारायण चन्द्राकर,उपायुक्त मोहेंद्र साहू अधिकारी/कर्मचारी मौजूद उपस्थिति थे।
नगर निगम सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ कटक ओडिशा की टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के लिए प्रखंड और अंचल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. जिसका नेतृत्व एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा एवं उनके टीम कर रहे थे. इस दौरान प्रखंड और अंचल कर्मियों को विभिन्न प्रकार के राहत कार्य की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी. बाढ़ के अलावे भूकंप, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गयी. पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी.उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून को नियंत्रित करने की विधि से भी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को अवगत किया.प्रशिक्षण के मौके पर पार्षद गोविंद्र देवांगन,संजय अग्रवाल,साजन जोसेफ,ललिता ठाकुर,मनीषा सोनी,नीरा खिचरिया,सरस निर्मलकर,रेशमा सोनकर,खिलावन मटियारा,ललित ढीमर,हिरौंदी चंदानिया,खालिक रिजवी,लोकेश्वरी ठाकुर,सविता साहू,मनोज सोनी,सावित्री दमाहे,जिंतेंद्र महोबिया,रामचंद्र सेन,सरिता चन्द्राकर,सुरुचि उमरे,सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ