Print this page

स्पा सेंटर की आड़़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा ,आरोपियों को किया गया पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल।

स्पा सेंटर की आड़़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा ,आरोपियों को किया गया पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल। स्पा सेंटर की आड़़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा ,आरोपियों को किया गया पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
  • Ad Content 1

 दुर्ग / शौर्यपथ /  
             
  स्पा सेंटर वर्तमान समाज में एक बदनाम शुदा व्यापार के रूप में एक बार फिर आम जन के सामने उजागर हुआ . पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जहा स्पा सेंटर के नाम से देह व्यापार किया जाता रहा समय समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे स्पा सेंटर्स पर कार्यवाही भी की जाती रही वही स्पा सेंटर में अवैधानिक कार्य ना हो इस पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहती है ऐसे ही एक मामला फिर सामने आया जहा स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का सञ्चालन किया जा रहा था .
  पुलिस प्रशासन की कड़ी निगाह से उक्त स्पा सेंटर की सुचना दिनांक 11.05.2025 को मुखबीर से  प्राप्त हुई कि एक महिला अवैध धन लाभ अर्जन करने हेतु  व्ही.आर.टावर जुनवानी में संचालित अगम ब्यूटी सेलून एवं स्पा सेंटर में मसाज  के नाम पर लड़़कियों से देह व्यापार करवा रही है। सूचना पर तत्काल महिला अधिकारियों कर्मचारियों के साथ टीम गठित कर पुलिस कर्मचारी को पाईंटर नियुक्त कर स्पा सेंटर में अगम ब्यूटी सेलून एण्ड स्पा सेंटर में दबिश दिया गया । मौके पर स्पा सेंटर की संचालिका श्रीमति प्रिया सिंह से आपत्तिजनक सामग्री, पॉच नग रजिस्टर एवं 4,000/- रूपये तथा स्पा सेंटर के रूम में ग्राहक एस.के. द्विवेदी, धर्मशील खोब्रागढ़े, राहुल चौधरी एवं विकास गेन्ड्रे मिले, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री एवं विभिन्न कम्पनी के पॉच नग मोबाईल को विधिवत जप्त किया गया ।  वही आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 533/25 अनैतिक देेह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
   उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, आरक्षक तुषार छेदैया, जी.लक्ष्मीनारायण, संतोष निर्मलकर, सविन्दर सिंग की भूमिका उललेखनीय रही ।
 गिरफ्तार आरोपी- प्रिया सिंह, एस.के. द्विवेदी,धर्मशील खोब्रागढ़े,राहुल चौधरी,विकास गेन्ड्रे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ