“बेवजह की रफ्तार और बेपरवाह वाहन चालकों की लापरवाही ने एक और परिवार का चिराग बुझा दिया।”
दुर्ग, 7 जुलाई। उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़िया भनपुरी रोड पर एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना में 28 वर्षीय युवक कैलाश महिलांगे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ग्राम अंडा का निवासी था और बाइक से घर लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3:00 बजे, अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने कैलाश की बाइक को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
? ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सरपंच के नेतृत्व में चक्का जाम
इस घटना के विरोध में ग्राम कोड़िया और हनोदा के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच खुमान निषाद के नेतृत्व में सड़क पर चक्का जाम कर दिया। धरना स्थल पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन पर सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया।
सरपंच खुमान निषाद और उपसरपंच कुलेश्वर निर्मलकर ने बताया कि बीते 5 वर्षों से सड़क की मरम्मत और निर्माण की मांग की जा रही है, परंतु प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज एक और जान चली गई।
पूर्व में भी ओंकार रामप्रसाद साहू और जगन राम जैसे ग्रामीण इस सड़क की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
? धरने में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधि व ग्रामीण:
पंच मंजू यादव, अनीता निषाद, रेखा निषाद, ज्ञानेश्वर साहू, तिलक निषाद, जगत निषाद, अमेरिका बाई, जितेंद्र साहू सहित अनेक ग्रामीणजन शामिल हुए।
? वाहन चालकों के लिए सख्त संदेश:
? "एक पल की लापरवाही, किसी का पूरा जीवन छीन सकती है।"
?️ "रफ्तार पर लगाम लगाएं, सड़क को जीवन का मार्ग बनाएं – मृत्यु का नहीं।"
⚖️ "हिट एंड रन अपराध है – भागने वाले को कानून नहीं बख्शेगा।"
?️ प्रशासन से अपील:
जर्जर कोड़िया-भनपुरी मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए।
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाया जाए।
क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और संकेत बोर्ड, तथा सीसीटीवी लगाए जाएं।