दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, जिला दुर्ग के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव के नेतृत्व में राज्य के केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान मंत्री गजेंद्र यादव ने झेरिया यादव समाज द्वारा प्रस्तावित अभिनंदन समारोह के लिए आमंत्रण स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि निर्धारित तिथि पर वे समारोह में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला दुर्ग अध्यक्ष ठाकुर राम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल यादव, महामंत्री राजू यादव, दुर्ग महानगर इकाई अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रानी यादव, रायगढ़ जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, अहिवारा परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, लखन यादव, संगठन मंत्री मनहरण यादव, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।