दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पहली बार राजीव भवन में श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना बड़े हर्ष और उत्साह के साथ की जा रही है। यह आयोजन 27 अगस्त 2025, बुधवार को दोपहर 1 बजे राजीव भवन, दुर्ग में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर "राजीव भवन का राजा" नाम से विघ्नहर्ता गणेश की भव्य प्रतिमा विराजमान होगी।
इस शुभ अवसर पर कांग्रेस परिवार के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस आयोजन में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व एमआईसी मेंबर, वर्तमान व पूर्व पार्षदगण, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एल्डरमैन, एनएसयूआई, इंटक सहित सभी विंग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी गणमान्य कांग्रेसजन व समाजसेवियों से आग्रह किया है कि इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। आयोजकों ने बताया कि गणेश प्रतिमा स्थापना के बाद प्रतिदिन श्री गणेश आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी कांग्रेसजन और स्थानीय नागरिकों को शामिल होने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति का मानना है कि यह पहल संगठन में आपसी सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को और मजबूत करेगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर ने कहा कि "राजीव भवन का राजा" केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि संगठन की आस्था, एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देने का प्रतीक भी है। यह आयोजन दुर्ग कांग्रेस की आस्था और सामाजिक सहभागिता का ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसमें प्रदेशभर की निगाहें भी टिकी रहेंगी।