Print this page

गोड़वाना समाज की महिलाये स्वरोजगार अपनाये- राकेश ठाकुर

  • Ad Content 1

  दुर्ग / शौर्यपथ / विगत दिनों ग्राम मर्रा क्लॉक पाटन में गोड़वाना समाज की मातृशक्ति सशक्तिकरण, जागरूकता, एकजुटता के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती नोमिन ठाकुर जिला पंचायत सदस्य, श्री श्यामल दास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विभाग दुर्ग, श्री पुरुषोत्तम प्रसाद क्षेत्राधिकारी जिला अंत्यावसायी विभाग दुर्ग, श्रीमती दीपमाला जैन जनपद सदस्य, श्रीमती ममता अरमो अध्यक्ष महिला प्रभाग दुर्ग, श्री मुकेश देवांगन सरपंच, श्री राकेश ठाकुर समाजसेवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम शुभारंभ आदिशक्ति यूड़श्येव की पूजा अर्चना अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री राकेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में गोंड़वाना की मातृशक्तियों को स्वरोजगार की दिशा में आगे आने की आवश्यकता है। इसके लिये जरूरी है। समाज की मातृशक्ति जागरूक एवं एकजुट हो जिससे स्व-सहायता समूह बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाया जाये।
श्री श्यामल वास ने कहा कि शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजना जो बैंकों के माध्यम से संघालित की जा रही है। उन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े युवाओं को मिले जिससे उनका जीवन-यापन का स्तर ऊंचा हो सके। योजनाओं में अनुदान लाभ के साथ-साथ विभाग द्वारा प्रधानमंत्री अभ्युदय कौशल विकास योजनांतर्गत वर्तमान में सोलर पैनल इस्टालेशन, सीएनसी टर्निंग, सिलाई कढ़ाई, कम्प्यूटर हार्डवेयर जैसे ट्रेडों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। जिससे युवाओं में कौशल का विकास में और उन्हें विभिन्न अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंम्पनियों में नियोजित किया जा सकें।
श्रीमती नोमिन ठाकुर ने सिलाई मशीन मिलने पर बधाई देते हुये प्रसन्नता व्यक्त कर आगे भी महिलाये आगे आकर महिला सशक्तिकरण के लिये साथ जुड़कर काम करने की बात कहीं अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण के रूप में सिलाई मशीन व अन्य योजना के चेक का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती टोमिन नेताम एवं आभार श्रीमती किरण नेताम ने किया स्वरोजगार से तांभावितों में श्रीमती रोशनी नेताम, श्रीमती रूखमणी ठाकुर, श्रीमती कोमल, कु. शालिनी, रानू चाई, कीर्ति ठाकुर, महेश्वरी, केशर, निकिता, किरण, पूजा, तृष्णा, चंचल, टिकेश्वरी, नंदिनी, त्रिलोका, कु. भूमिका, गीता देशलहरे, माता महिलांग, कु. खुशीमती, कु. भारती, कु. सविता, भामेश्वरी, कु. पूष्पांजली देशलहरे शामिल है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ