रिसाली। शौर्यपथ ।नगर पालिक निगम रिसाली अब छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी से टैक्स वसूलेगा। निगम ने बुधवार को महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में हुई परिषद बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। तय किया गया कि निगम क्षेत्र में लगे विद्युत खंभों और ट्रांसफार्मरों की गणना कर टैक्स निर्धारण किया जाएगा और कंपनी को डिमांड नोटिस जारी किया जाएगा।
परिषद के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि विद्युत वितरण कंपनी घरों तक कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट और ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निगम की भूमि का उपयोग कर रही है, जिसके लिए नियमानुसार कर वसूलना उचित है। महापौर ने कहा कि निगम की आय बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गंभीरता से सर्वे कर टैक्स निर्धारण करें और कंपनी से वसूली सुनिश्चित करें।
8 से 10 लाख रुपए होगी सालाना आय
संपत्तिकर विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी टिकेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूरे रिसाली क्षेत्र में लगभग 10 हजार विद्युत खंभे और 200 स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इनके कर निर्धारण से निगम को हर वर्ष लगभग 8 से 10 लाख रुपए की अतिरिक्त आय होगी।
अधूरे निर्माण कार्यों पर भी निर्देश
एमआईसी बैठक के बाद महापौर शशि सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन निर्माण कार्यों के लिए शासन ने राशि जारी कर दी है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। वहीं, जिन स्थलों पर चयन को लेकर विवाद है, उन मामलों को परिषद की बैठक में लाकर जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में परिषद सदस्य जहीर अब्बास, सनीर साहू, अनिल देशमुख, संजू नेताम, रोहित धनकर, जमुना ठाकुर, ममता यादव, रंजीता बेनुआ, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे और विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।