अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने भेंट स्वरूप तलवार प्रदान कर लिया आशीर्वाद
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय डॉ. रमन सिंह से उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर श्री सिंह ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और उपहार स्वरूप एक प्रतीकात्मक तलवार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुलाकात के दौरान भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक गनी खान, सुधीर सिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, सचिव बलजीन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष जोगा राव, तथा सदस्य दिलीप खटवानी, शाहनवाज कुरैशी, निर्मल सिंह, सुनील चौधरी, अमित सिंह, सुनील यादव, वाजिद अंसारी, प्रेम सिंह, विनय अग्रवाल, संतोष सिंह, रोशन लाल वर्मा, यश सिंह, सोम सिंह, यशराज सिंह, राम धनि यादव एवं संजय शर्मा उपस्थित रहे।
इस सौहार्दपूर्ण अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवहन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने संगठन को अपने कार्यों में निरंतर प्रगति एवं सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉ. रमन सिंह के साथ स्मृति चित्र भी लिए।