दुर्ग। शौर्यपथ । दीपावली के पावन पर्व पर ग्राम खोरपा में रंगझाझर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने दीपावली मिलन समारोह में सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी आयोजन की जानकारी साझा की, जिसमें स्थानीय संस्कृति, सामाजिक एकता और लोक परंपरा को सजीव बनाए रखने के संदेश दिए गए।