Print this page

सेल–भिलाई के ब्लास्ट फर्नेस–8 ने रचा इतिहास, एक दिन में 10,025 टन हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड

  • Ad Content 1

 भिलाई / शौर्यपथ /
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन उत्कृष्टता की दिशा में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस–8 (महामाया) ने एक ही दिन में 10,025 टन हॉट मेटल उत्पादन कर अब तक का सर्वाधिक एक-दिवसीय उत्पादन दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ फर्नेस ने अपने ही पूर्व सर्वश्रेष्ठ एक-दिवसीय उत्पादन रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के उपलक्ष्य में ब्लास्ट फर्नेस–8 के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (सेंट्रल कंट्रोल रूम) में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री तापस दासगुप्ता रहे। अपने संबोधन में उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को विभिन्न विभागों एवं अनुभागों के सामूहिक, समन्वित और सतत प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि कोक ओवन, सिंटर प्लांट, ओर हैंडलिंग प्लांट, रॉ मटेरियल डिपार्टमेंट, ऑक्सीजन प्लांट, इंस्ट्रूमेंटेशन, पावर ब्लोइंग स्टेशन, रेल एवं कोल लॉजिस्टिक्स, स्टील मेल्टिंग शॉप, ट्रांसपोर्टेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, रॉ एनर्जी डिपार्टमेंट सहित सभी सहयोगी विभागों की भूमिका सराहनीय रही है। श्री दासगुप्ता ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए प्रतिदिन 10,000 टन प्रति दिवस हॉट मेटल उत्पादन को निरंतर बनाए रखने तथा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) मनोज कुमार ने भी ब्लास्ट फर्नेस–8 की टीम को बधाई देते हुए उत्पादन में आई इस सकारात्मक गति को आगे भी बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषार कान्त, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मैटेरियल्स एंड यूटिलिटीज) बिजय कुमार बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) तुलाराम बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (रॉ एनर्जी डिपार्टमेंट) प्रोसेनजीत दास, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोडक्शन प्लानिंग एंड कंट्रोल) प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (स्टील मेल्टिंग शॉप–3) त्रिभुवन बैठा, मुख्य महाप्रबंधक (रेल एवं कोल लॉजिस्टिक्स) राहुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (ट्रांसपोर्टेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन) गोपीनाथ मल्लिक, महाप्रबंधक प्रभारी (पावर ब्लोइंग स्टेशन) जाकिर शैख़, महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट–2) जगेन्द्र कुमार सहित ब्लास्ट फर्नेस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं ब्लास्ट फर्नेस–8 की समर्पित टीम के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह उपलब्धि सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र की तकनीकी दक्षता, परिचालन अनुशासन और टीम भावना को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय इस्पात उत्पादन में इसके महत्वपूर्ण योगदान को और सुदृढ़ करती है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ