Print this page

किसानों ने पूर्व गृहमंत्री साहू से टोकन जारी नहीं होने और अनियमित धान उठाव से हो रही परेशानी की साझा

  • Ad Content 1

धान खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओं से किसान परेशान
ताम्रध्वज साहू ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरिक्षण

   दुर्ग । शौर्यपथ / धान खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही समस्याओं का जायजा लेने मंगलवार को प्रदेश पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम तिरगा एवं ग्राम निकुम सहित आलबरस धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात कर समस्या को देख कर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुशासन की ढोल व राग अलाप रागने वाली किसानों की हितैषी बताने वाले मंत्री, विधायक कहा है, अन्नदाता की दर्द को सुनने वाली भाजपा नेता कहा है, शीत लहर व ठंड में खलिहानों में किसान रात रात भर अपनी धान फसल की बीते महीने भर से रखवाली कर रहे, वही सुबह होते ही ऑनलाइन व ऑफलाइन धान बेचने रोज चक्कर काट रहे, लेकिन पूरे लचर सरकारी सिस्टम व कम लिमिट धान खरीदी से समय पर ना धान बिक रहा है, ना तो धान का उठाव हो रहा है, तिरगा में मजबूरी में गौठान धान खरीदी हो रही है,
किसानों ने बताया कि उन्हें समय पर टोकन नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण धान बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में किसानों को धान विक्रय के दौरान अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

साहू ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का न तो समय पर खरीदी लाभ मिल पा रहा है और न ही उचित मूल्य। उन्होंने तौल में भी गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीर बताया। निरीक्षण के दौरान आमटी निवासी किसान पुरूषोतम चौधरी, दशरथ देशमुख खाडा ने बताया कि उसके धान है लेकिन तीसरा टोकन नहीं दिया गया है। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों का दाना-दाना धान खरीदा जाता था। वहीं उन्होंने खरीदी सीमा (लिमिट) बढ़ाने की मांग रखी। धान खरीदी की लिमिट कम होने के कारण ही किसान अपनी पूरी उपज नहीं बेच पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
धान की मीलिंग करने में राइस मिलराें ने जताई है असमर्थता
उन्होंने कहा कि धान मिलिंग के लिए हमारी कांग्रेस सरकार ने प्रति क्विंटल 120 रुपए देने का निर्णय लिया था, जिसका परिणाम यह हुआ था कि प्रदेशभर में 700 नई राइस मिलें खुली थीं. अब सरकार ने मिलर के लिए 120 रुपए को घटाकर 60 रुपए कर दिया है. इस कारण राइस मिलर हड़ताल पर थे. धान सोसायटी में जाम है. मिलरों को 120 की जगह 60 रुपए देने के फ़ैसले के बाद विभिन्न ज़िलों में राइस मिलर एसोसिएशन धान की मीलिंग करने में असमर्थता व्यक्त करने लगे हैं.

धान खरीदी केंद्रों में जारी नहीं हो रहा टोकन, किसान परेशान
पूर्व गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में टोकन नहीं जारी किया जा रहा है. अभी वर्तमान में समिति में 31 जनवरी तक टोकन कट गया है जबकि हर समिति 200 से 4000से अधिक किसानों ने अब तक टोकन नहीं मिला है निकुम में 400 किसानो टोकन महीनों बाद भी टोकन नहीं मिल है. धान की कीमत का भुगतान 3217 रुपए प्रति क्विन्टल में करें, क्योंकि 3100 रुपए भाजपा ने अपने चुनावी वायदे में कहा था. केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ा दिया है. इस कारण इस वर्ष धान की खरीदी 3100 रुपए से बढ़ाकर 3217 रुपए किया जाए. कांग्रेस के समय भी कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 2500 देने का वादा किया था, लेकिन समर्थन मूल्य बढ़ने पर कांग्रेस ने 2640 रुपए में धान खरीदा था. भाजपा द्वारा किसानों को एकमुश्त भुगतान का वादा किया गया था पर वर्तमान में केवल 2300 के दर से भुगतान किया जा रहा है,
इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग राकेश हिरवानी,पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्ग देवेंद्र देशमुख, पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति निकुम धरम दास साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी तारा शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, जनपद सदस्य दामिनी साहू, पूर्व जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, सरपंच तिरगा घसिया राम साहू, सरपंच खाड़ा नंद कुमार साहू,बाबू लाल देशमुख, दुस्यंत देवांगन,रमेश साहू , पूर्व सरपंच आशा देशमुख, देवीलाल देशमुख, प्यारे लाल देशमुख,सहित किसान गण उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ