भिलाई। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगर भिलाई में सोमवार, 19 जनवरी 2026 को जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड के परिसरों पर छापा मारा। यह कार्रवाई शाम करीब 4:30 बजे शुरू हुई, जब राज्य जीएसटी विभाग की 7 सदस्यीय टीम दो वाहनों में सवार होकर भिलाई के छावनी क्षेत्र स्थित लाइट इंडस्ट्रियल एरिया (प्लॉट नंबर 59-60) में कंपनी परिसर पहुंची। इसके बाद कंपनी के दफ्तरों और रिकॉर्ड रूम में दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की गई, जो देर शाम तक जारी रही।
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों ने कंपनी के बिल, बिक्री चालान, जीएसटी रिटर्न (GSTR-3B और GSTR-1), खरीद-बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य वित्तीय दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू की है। जांच का मुख्य फोकस इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के दावों की सत्यता, स्टॉक मिलान, बिना बिल के लेनदेन और संभावित टैक्स चोरी पर है। विभाग यह भी पड़ताल कर रहा है कि कहीं फर्जी इनवॉइस के जरिए ITC का गलत लाभ तो नहीं लिया गया।
छापेमारी के दौरान कंपनी का औद्योगिक संचालन सामान्य रूप से जारी रहा। हालांकि जांच के कारण कुछ विभागों में कामकाज धीमा जरूर रहा। कर्मचारियों से पूछताछ की गई और उनसे संबंधित फाइलें व डिजिटल रिकॉर्ड मंगवाए गए। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के समय कंपनी के मालिक अग्रवाल परिवार राज्य से बाहर थे। उनकी अनुपस्थिति में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और अकाउंट्स स्टाफ जीएसटी टीम को पूरा सहयोग करते हुए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड वर्ष 2004 से संचालित एक प्रमुख औद्योगिक इकाई है, जो लोहे के इन्गोट्स और धातु उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ पावर सेक्टर से भी जुड़ा कारोबार करती है। कंपनी के प्रबंधन में अनूप अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल और संतोष कुमार अग्रवाल जैसे निदेशक शामिल हैं। भिलाई की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों में गिनी जाने वाली इस कंपनी में चल रही जीएसटी जांच से औद्योगिक जगत में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जीएसटी विभाग की ओर से अब तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजों का सत्यापन अभी जारी है, इसलिए फिलहाल किसी निश्चित टैक्स चोरी की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। यह भी संकेत दिए गए हैं कि जांच मंगलवार, 20 जनवरी को भी जारी रह सकती है और जरूरत पड़ने पर कंपनी से जुड़े अन्य ठिकानों की भी पड़ताल की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जीएसटी विभाग ने कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ राज्यभर में अभियान तेज कर दिया है। भिलाई, दुर्ग और रायपुर जैसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।