Print this page

दो आरोपियों ने की प्रार्थी से मारपीट,अपराध दर्ज

  • Ad Content 1

  दुर्ग। शौर्यपथ । पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर रहे आरोपों को मना करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किए जिससे प्रार्थी को छोटे आई प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी बसंत यादव राजमिस्त्री का काम करता है। 16 जनवरी की रात को 10:30 बजे वह अपने घर जा रहा था। उसी समय आरोपी वीरेंद्र यादव और अजय यादव पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो दोनों आरोपियों जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्के से मारपीट की थी।
हत्या प्रकरण में सजा काट रहे केंद्रीय जेल दुर्ग
के एक कैदी की इलाज के दौरान रायपुर में मौत

दुर्ग। शौर्यपथ । मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुए हत्या प्रकरण में सजा काट रहे केंद्रीय जेल दुर्ग के एक कैदी की इलाज के दौरान रायपुर में विनय प्रताप सिंह पिता कोमल सिंह ठाकुर (35) की मौत हो गई है। वह मार्च 2023 से केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद था और 28 नवंबर 2025 को उसे धारा 302 के तहत हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी। विनय प्रताप सिंह लंबे समय से लो शुगर (हाइपोग्लाइसीमिया) और मानसिक बीमारी से पीडि़त था। उसकी तबीयत अक्सर बिगड़ती रहती थी, जिसे देखते हुए जेल अस्पताल में नियमित उपचार और निगरानी की जा रही थी। तबीयत बिगडऩे पर रायपुर रेफर किया गया था। अचानक कैदी की हालत गंभीर हो गई। लो शुगर का स्तर काफी गिर जाने के कारण स्थिति नाजुक हो गई थी।
भिलाई में 20 से 26 जनवरी तक 'कोसा एवं कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़Ó हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग के आदेशानुसार जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोसा एवं कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 20 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक पंजाबी पैलेस सेक्टर-05 गणेश मंदिर के सामने भिलाई में आयोजित होगी।
प्रदर्शनी का शुभारंभ 20 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे होगा। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री देवेन्द्र यादव, नगर निगम भिलाई के महापौर श्री नीरज पाल, अध्यक्ष छ.ग.राज्य हाथ करघा विकास एवं विपणन संघ श्री भोजराम देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल होंगे।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा, शक्ति, चंद्रपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, खैरागढ़ एवं दुर्ग जिलों के लगभग 25 बुनकर संस्थान भाग लेंगे। यहां भारत सरकार के सिल्क बोर्ड से प्रमाणित पुरस्कार प्राप्त बुनकरों एवं फैब इंडिया से जुड़े कारीगरों द्वारा निर्मित आधुनिक डिजाइनों वाले कोसा व कॉटन के स्वदेशी, स्वास्थ्य के अनुकूल वस्त्रों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने रविशंकर स्टेडियम ग्राउंड का किया निरीक्षण

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में रविशंकर स्टेडियम ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, गाडिय़ों की पार्किंग, झांकी के एंट्री-एक्जिट प्लान एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के संबंध में अंतिम रिहर्सल किया जाएगा। कलेक्टर ने स्थल पर मंच निर्माण सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
परेड में पुलिस, नगर सेना एवं एनसीसी, स्काउट गाइड की टुकडिय़ां भाग लेंगे। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों सहित विभिन्न विभागों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय योजनाओं की चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ