दुर्ग । शौर्यपथ । भिलाई के सेक्टर 2 के शीतला तालाब का नाम बदलकर छठ तालाब और नेहरू नगर के भेलवा तालाब का नाम बदलकर नानक सरोवर करने संबंधी नगर निगम के प्रस्ताव के विरोध में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने आज शाम को सेक्टर 2 में एक घंटे तक प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी हाथों में तालाबों का नाम परिवर्तन करने के विरोध में तख्तियां लिये हुए थे, प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने तालाबों का इतिहास बताते हुए कहा कि भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना से पहले सेक्टर 2 का तालाब "नवागांव" का शीतला तालाब और नेहरूनगर का तालाब "कोसागांव" का भेलवा तालाब था, यह छत्तीसगढ़ की पहचान और स्वाभिमान का भावनात्मक मुद्दा है निगम के कतिपय प्रतिनिधि, राजनीतिक लाभ के लिये तालाबों का नाम बदलकर राजनीतिक लाभ उठाने और छत्तीसगढ़िया पहचान मिटाने की कोशिश कर जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने तालाब का नाम बदलने की मंशा रखने वालों को आगाह करते हुए कहा कि वे इस मुगालते में न रहें कि ताराचंद जी साहू के न रहने से उन्हें छत्तीसगढ़ियों की भावना के साथ खिलवाड़ करने की खुली छूट मिल गई है, ऐसे हर प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा, आज के विरोध प्रदर्शन में पूरन लाल साहू, कांता छत्तीसगढ़िया, सुलोचना हिरवानी, तरूणा हिरवानी, अक्षय साहू, भीमा साहू, सत्येंद्र देवांगन, रूपनारायण साहू, अमित हिरवानी, सुबोध देव, सुमिरन, सुमीत, धनराज, कुलदीप, संतोष, विकास हिरवानी, धीरज, धनेश, खेमचंद, प्रकाश, नितेश, नरेंद्र, साहिल, महेश, हितेश, देवकुमार, भुवन, संतोष, राहुल, प्रमोद और संजय आदि शामिल थे छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए और मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए मंच के प्रदर्शन स्थल पर पुलिस का भारी व्यवस्था थी ।