Print this page

केम्प - 01 क्षेत्र को सामुदायिक भवन, उद्यान, मंच संधारण सहित 10 कार्यों की मिली सौगात

  • Ad Content 1

भिलाईनगर। शौर्यपथ । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 17 वृन्दानगर में करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। वृहद स्तर पर वार्ड में विकास कार्यों की सौगात मिलने पर नागरिकों ने महापौर के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। केम्प -1 क्षेत्र में अब शीघ्र उद्यान निर्माण, सामाजिक आयोजनों के लिए भवन मिलने के साथ ही गली में सीमेंटीकरण किया जाएगा! जिससे क्षेत्र की जनता को काॅफी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय वार्ड पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य डॉ दिवाकर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 17 वृंदानगर में लगभग 1 करोड़ 1 लाख की लागत से 10 स्थानों पर अलग-अलग विकास कार्य किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि भूमिपूजन के तहत होने वाले कार्यों में वृंदानगर में 52 लाख से सीमेंटीकरण कार्य, अर्जुन नगर में 5 लाख से सामुदायिक भवन, आजाद मोहल्ला में 3 लाख से सीमेटीकरण कार्य, स्टील नगर में 85 हजार से बाल गणेश मंच का संधारण, वृंदानगर दुर्गोत्सव समिति में 01 लाख से ग्रील लगाने का कार्य, वृंदा नगर में 30 लाख से नाली निर्माण, अर्जुन नगर में 7 लाख से उद्यान निर्माण, उड़िया मोहल्ला में 80 हजार से काली मंदिर के लिए भवन निर्माण, वृंदानगर में गणेश मंदिर के पास 1.40 लाख से नाली निर्माण, वृंदानगर के स्कूल में 4.75 लाख से अतिरिक्त कमरा निर्माण का कार्य होगा। वार्ड 17 में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता ने वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर से मांग किए थे जिसका आज भूमिपूजन कर महापौर यादव ने वार्ड की जनता से किए हुए वादे को पूरा किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू, महापौर परिषद के सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू, जोहन सिन्हा, जी. राजू, एल्डरमेन अरविंद राॅय एवं मो. शादाब, प्रभाकर जनबंधु, निगम से कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे, सहायक अभियंता आर.एस. राजपूत, उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक तथा महिलाएं उपस्थित रही।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ