भिलाई / शौर्यपथ / नगर के औद्योगिक क्षेत्र के एक डामर फैक्ट्री में गुरूवार को दोपहर के समय भीषण आग लग गई। बताया जा रहा कि आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दी, काले धुएं के गुबार से क्षेत्र ढक गया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में खडी दो जेसीबी भी जलकर खाक हो गई है। हादसा जामुल थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर स्थित उत्कल हाइड्रो कार्बन में हुआ है। आग को काबू पाने के लिए 2 गाडियां मौके पर पहुंची है और आग को काबू करने का प्रयास किया जिसें बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। । मिली जानकारी के अनुसार जिस सेक्शन में आग लगी है, वहां डामर के टैबलेट बनाने काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है की आग लगने के दौरान फैक्ट्री में एक के बाद एक 4 ब्लास्ट हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि वहां कैमिकल से भरे ड्रम में आग लगने से विस्फोट हुआ है।