Print this page

10.12.2020 को की जावेगी बेदखली की कार्यवाही

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / थगड़ा बांध सौंदर्यीकरण का कार्य नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है । ठगड़ा बांध निवासियों ने छठ पर्व के बाद व्यवस्थापन का आश्वासन दिया गया था । अत: समस्त निवासियों से को सूचित किया जाता है कि उन्हें बोरसी स्थित प्रधानमंत्री आवास में आवास दिया जा रहा है । दुर्ग निगम प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने भी आवास के लिए पंजीयन राशि और आवेदन जमा नहीं कराया है वे 10.12.2020 के पहले अपना नियमानुसार आवेदन निगम डाटा सेंटर कार्यालय मे जमा करावे 7
उन्हें लाटरी निकाल कर आवास आबंटित किया जाएगा । थगड़ा बांध के समस्त निवासियों को यह भी सूचित किया जाता है की वे 10.12.2020 के पूर्व अपना अतिक्रमण झोपड़ी का व्यवस्थापन कर लेवे, अन्यथा 10.12.2020 को नगर निगम द्वारा बेदखली की कार्यवाही की जावेगी । जिसके बाद उनका कोई भी दावा या आपत्ति मान्या नहीं होगा ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ