दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के किसान नेता शिव चंद्राकर ने अपनी जारी किए गए बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 21 मई को राजीव गांधी के स्मृति में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 57 हजार करोड़ की योजना की घोषणा की गई है जिससे यह साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ एक ही परिवार के लोगों का महिमामंडन करने की कसम खाई है इनकी पार्टी में और भी कोई ऐसे नेता ही नहीं है जिसके नाम से कोई योजना हो भवन हो एयरपोर्ट हो बस स्टैंड हो बाजार हो चाहे स्टेडियम हो या किसी पुरस्कार के नाम की घोषणा भी सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का ही नाम इन लोगों के द्वारा दिया जाता है.
इनका बस चले तो यह लोग हमारे देश का भी नाम बदलने से नहीं चूकेंगे इन्हें अगर देश के गरीब किसानों की इतनी ही चिंता है तो पहले छत्तीसगढ़ के भोली भाली जनता को झूठ बोलकर चुनाव जीत कर सत्ता हासिल किया किसानों की इतनी ही चिंता है तो पहले किसानों के धान समर्थन मूल्य में 25 सौ रुपए मैं धान खरीदी करने का वादा पूर्ण करना चाहिए जो अब तक हमारे प्रदेश में पूरा नहीं हो पाया है किसानों को उनकी बीमा छतिपूर्ति की राशि भी उपलब्ध होनी चाहिए जो रबी फसल की चना गेहूं मसूर राहर दाल की राशि अब तक नहीं मिली है तथा पिछले 2 वर्षों का बकाया बोनस भी चुनाव जीतने के दस दिन के भीतर देने का जो वादा किया था वह भी अब तक पूर्ण नहीं हुआ है
किसान नेता शिव चंद्राकर ने कहा कि जारी की गई योजना किसानों के साथ सिर्फ सिर्फ छलावा है किसानों को 2500 रू जो धान समर्थन मूल्य के बचत राशि थी उसे अपनी पार्टी के नेता का नाम देकर देना चाह रही है इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई देश में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से सबक सीखना चाहिए इन्होंने कभी भी किसी भी एक परिवार की महिमा को मंडित नहीं किया क्योंकि अगर कांग्रेस पार्टी चाहती तो इस योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना कर सकती थी छत्तीसगढ़ महतारी योजना कर सकती थी छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना प्रधानमंत्री न्याय योजना का नाम दे सकती थी
पर सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार के सामने अपना सी,आर को बढ़ाने के चक्कर में गांधी परिवार की चापलूसी करते आए है