दुर्ग / शौर्यपथ / महिला के घर में घुसकर छेडख़ानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उतई पुलिस ने कार्यवाही किया है। आरोपी डिलन साहू पिता रामरतन साहू पतोरा का रहने वाला है। महिलाओं पर हो रहे अपराध पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश को उतई थाना ने अमलीजामा पहनाया है। 4 दिसंबर को पतोरा निवासी डिलन साहू ने एक महिला से उसके घर में घुसकर छेडख़ानी किया। इस मामले में थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को धरदबोचा। आरोपी के खिलाफ धारा 456, 354 के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक हेमलता वर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश श्रीवास, कौशलेन्द्र बघेल एवं राजकुमार चंद्रा की भूमिका सराहनीय रही।