दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड से बचाव हेतु निरंतर प्रयास किया है। टाउनशिप से लेकर संयंत्र के भीतर तथा माइन्स क्षेत्रों तक सेनेटाइजेशन, मास्क वितरण, जागरूकता हेतु पोस्टर व पॉम्पलेटस् का वितरण, शहर में होर्डिंग्स, जागरूकता हेतु अपील, संयंत्र के भीतर सेनेटाइजर, साबुन व हैंड ग्लोब्स का वितरण तथा इलाज की समुचित व्यवस्था करने के साथ-ही कोविड टीकाकरण पर विशेष फोकस किया है।
बीएसपी ने कार्मिकों व उनके परिजनों के जीवनरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भिलाई बिरादरी को कोविड से बचाने के लिए कोविड टीकाकरण पर विशेष जोर दिया है। कोविड टीकाकरण अभियान को बीएसपी प्रबंधन द्वारा बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। भिलाई बिरादरी ने इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। बीएसपी प्रबंधन के कोविड टीकाकरण अभियान से अब तक लगभग 18,000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है। अब टीके का सेकंड डोज़ देने की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। जेएलएन अस्पताल की एसीएमओ व शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संबिता पण्डा के कुशल नेतृत्व तथा डॉ. सुबोध साहा एवं डॉ अन्नपूर्णी के कॉर्डिनेशन में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
बीएसपी अस्पतालों में जारी है नियमित टीकाकरण
सर्वप्रथम टीकाकरण का प्रारंभ बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र में किया गया। विदित हो कि इस टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन 25 जनवरी, 2021 को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया था। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों के सुरक्षित टीकाकरण को सुनिश्चित करने हेतु इसे बीएसपी के सेक्टर-1 स्थित अस्पताल में शिफ्ट करते हुए यहां भी प्रारंभ किया गया। 1 अप्रेल, 2021 से बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 17 अप्रेल, 2021 से बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में कोविड टीकाकरण के सेकंड डोज़ लगाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
संयंत्र के भीतर भी टीकाकरण
इसके अतिरिक्त संयंत्र प्रबंधन ने कार्मिकों के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाते हुए जिला प्रशासन के सहयोग व समन्वय से दिनांक 06 अप्रेल, 2021 को संयंत्र के भीतर भी 2 बीएसपी सुपरवाइज्ड टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ किये गये है। संयंत्र के भीतर भी टीकाकरण जोरो पर है। इस टीकाकरण अभियान को संपन्न करने हेतु बीएसपी प्रबंधन ने चिकित्सकीय देखरेख व अन्य कार्यालयीन कार्यों को सम्पन्न करने हेतु बीएसपी द्वारा चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ की समग्र व्यवस्था की है।
इन केन्द्रों में भिलाई इस्पात संयंत्र के 45 वर्ष से अधिक आयु वाले कार्मिकों व अधिकारियों को टीका लगाया जा रहा है। बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द एवं बीएसपी के सेक्टर-1 स्थित अस्पताल में किए जा रहे, नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। संयंत्र कर्मियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेल-बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा टाउनशिप डिपार्टमेंट के टीए बिल्डिंग में आज दिनांक 8 अप्रेल, 2021 से 45 साल और उससे अधिक उम्र के संयंत्र के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु कोविड के टीके लगाये जाने का शुभारम्भ किया है। इन सभी केन्द्रों में अब तक लगभग 18,000 कार्मिकों व अधिकारियों तथा उनके परिजनों एवं पूर्व कार्मिकों ने इसका फायदा उठाया है। जिसमें लगभग बीएसपी के 8500 कार्मिक व अधिकारी शामिल है।
सेकंड डोज़ लगाने हेतु विशेष व्यवस्था
बीएसपी द्वारा कोविड से बचाव हेतु किये जा रहे विभिन्न उपायों के साथ ही टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर अब तक 18,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 17 अप्रेल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक कार्मिक व उनके परिजनों को उनके पात्रता अवधि के बाद टीके का सेकंड डोज़ लगाने हेतु विशेष व्यवस्था के तहत बीएसपी सेक्टर-1 अस्पताल में अलग काउंटर बनाया गया है।