Print this page

कोरोना काल में किसानों को तत्काल राहत मिले:बाजपेयी

  • Ad Content 1

कुम्हारी / शौर्यपथ / भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निश्चय वाजपेयी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल किसानों को राहत प्रदान करें। कोविड महामारी और लाकडाउन की दोहरी मार झेल रहे किसानों को फौरी राहत की जरूरत है। गांव-गांव से मांग उठ रही है कि किसानों को धान की बची हुई रकम तुरंत दी जाए। कोविड महामारी गांव-गांव तक फैल गई है। बड़ी संख्या में किसान और किसानी से जुड़े मजदूर इससे प्रभावित हो रहे हैं। बीमारी के कारण से उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ पिछले पंद्रह दिनों से लाकडाउन के कारण सब्जी-भाजी उगाने वाले किसान भी अपनी फसल नही बेच पाए हैं। ऐसे में किसान और मजदूर पैसों की भारी तंगी झेल रहे हैं । बीते कई दशकों में किसानों ने ऐसी परिस्थितियों का सामना नहीं किया है। अत: सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए किसानों को राहत देेेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में कोविड महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। करोना की दूसरी लहर ने बड़ी संख्या में गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। पूरे के पूरे गांव कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। पूरा का पूरा परिवार बीमार पड़ रहा है। लाकडाउन के कारण किसानों की फसल नही बिक पा रही और खेत में ही खराब हो रही है। गांव की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। गर्मी में सब्जी उगाने वाले किसान मजदूरों का भुगतान नही कर पा रहे हैं। किसानी से जुड़े लोगों के सामने बड़ी संख्या में रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसी परिस्थिति में किसानों को धान की बकाया राशि मिल जाए तो इस महामारी से जूझने में सहायता होगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ