Print this page

शौर्यपथ की खबर का असर ,स्ट्रीट वेंडर्स की होगी कोरोना जाँच Featured

  • Ad Content 1

लुचकी पारा एवं शिक्षक नगर रोड पर कुल 33 ठेले मे सब्जी फल बेचने वालों का करोना जांच किया गया है*
*सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाए गए......*
शहर में बाकी जगहों पर भी प्रतिदिन ठेले में सब्जी,फल एव अन्य सामग्री बेचने वाले लोगो की होगी कोरोना जांच......

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला ६ अप्रैल से लॉक डाउन में है ऐसे में आम जनता की रोजमर्रा की ज़रूरते पूरी करने के लिए जिला प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर्स के माध्यम से सामन विक्रय की छुट दी थी किन्तु स्ट्रीट वेंडर्स के स्वास्थ्य परिक्षण की कोई गाइड लाइन ज़ारी नहीं की थी जिस पर शौर्यपथ समाचार ने २० अप्रैल के अंक में प्रमुखता से स्ट्रीट वेंडर्स के स्वास्थ्य और इनसे कोरोना संक्रमण के विस्तार पर संभावना की बात कही थी . आज २१ अप्रैल को जिला प्रशासन के आदेश पर दुर्ग निगम ने स्ट्रीट वेंडर्स की कोरोना जाँच के आदेश दिए एवं यह जाँच निरंतर चलते रहने की बात कही गयी . कोरोना संक्रमण का विस्तार कुछ कम हुआ है हो सकता है प्रशासन लॉक डाउन की अवधि को और बढ़ा दे एवं आम जनता के लिए कुछ रियायत के कदम उठाये ऐसे में स्ट्रीट वेंडर्स ही आम जनता की ज़रुरतो की पूर्ति करने में अहम् भूमिका निभाएंगे , स्ट्रीट वेंडर्स की कोरोना जाँच जिला प्रशासन का एक सार्थक पहल है जिला प्रशासन के फैसले पर शौर्यपथ समाचार पत्र साधुवाद करता है .
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम टीम द्वारा शहर में घूम घूमकर ठेले सब्जी फल बेचने वाले 33 लोगो को कोरोना टेस्ट करवाया गया। लुचकी पारा एवं शिक्षक नगर रोड पर कुल 33 ठेले मे सब्जी फल बेचने वालों का करोना जांच किया गया है सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। निगम द्वारा विशेष रूप से अलर्ट किया गया दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन शिविर लगाकर ठेले में सब्जी,फल एव अन्य सामग्री भेजने वालो की कोरोना जांच की जाएगी.
निगम अमला द्वारा शहर के बाजारों गालियों एव चौक चौराहे में स्पीकर द्वारा की जा रही है कि सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण कोरोना के हो सकते हैं ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक पहुँचकर टेस्ट कराएं। टेस्ट करने पर पाजिटिव आते ही चिकित्सक के परामर्श पर हास्पिटल रिफर करने या होम आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी, कोरोना के लक्षणों को गंभीरता से लें और ऐसे लक्षण उभरते ही तुरंत टेस्ट कराएं। इसके साथ ही लोगो को यह भी सलाह दी गई है कि यदि कोरोना मरीज के निकट संपर्क में रहे हों तो भी टेस्ट करा लें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ