दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने कोविड की रोकथाम के लिए निगम अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली! उन्होंने इसके लिए प्रत्येक विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की! विधायक ने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए स्वयं के खर्चे से एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई है, प्रारंभिक तौर पर आज एक एंबुलेंस को रवाना किया गया! इस एंबुलेंस का उपयोग निगम के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भिलाईवासी सेवा ले सकते हैं!
यादव ने कहा कि निगम के अधिकारी और कर्मचारी विषम परिस्थिति में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं! उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का मनोबल बढ़ाना! इसके लिए उन्होंने मनोचिकित्सक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया ताकि होम आइसोलेशन के दौरान पॉजिटिव मरीज की काउंसलिंग करके उनके हौसले को बुलंद किया जा सके, और घर में रह रहे पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जल्दी रिकवरी हो! इसके लिए उन्होंने इस प्रकार के चिकित्सकों से चर्चा कर उन्हें काउंसलिंग के लिए आमंत्रित करने पर जोर दिया! उन्होंने स्वयं भी कुछ चिकित्सकों से बात की! यदि इस प्रकार के इच्छुक चिकित्सक हो तो वह निगम उपायुक्त दिवेदी एवं जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा से संपर्क कर सकते हैं!
निगम के अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्टिंग किट की मात्रा बढ़ाने की आवश्यकता है! विधायक यादव ने कहा कि इस पर वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा करेंगे, मोबाइल टीम के माध्यम से टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि लक्षण वाले व्यक्तियों को सेंपलिंग कराने में आसानी हो! विधायक यादव ने शव वाहन के उपलब्धता को लेकर भी बात की और कहा कि इसकी भी आवश्यकता इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए है! उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शव वाहन का इंतजाम करने चर्चा की!
उन्होंने सुपेला अस्पताल में नॉन कोविड मरीजों के इंतजाम के लिए नेहरू नगर के जोन आयुक्त से चर्चा की! जोन आयुक्त अग्रहरि बताया कि सैंपल कलेक्शन के लिए आने वाले लोगों एवं मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं अपडेट की गई है, सुपेला के प्रभारी डॉक्टर पीएम सिंह से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लगातार अस्पताल में बेहतर व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है! होम आइसोलेशन पर विधायक ने सभी जोन आयुक्त से चर्चा की, होम आइसोलेशन के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली! यादव ने मुक्तिधाम एवं शव वाहन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की!
बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि एवं अमिताभ शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा, शिक्षा विभाग के अधिकारी वाय राजेंद्र राव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, फूड पैकेट के वितरण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे!
असहाय लोगों तक भोजन की सहायता के लिए आगे आने की अपील लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोग जो बेसहारा है, रोज काम करके गुजर बसर करने वाले हैं, होम आइसोलेशन के दौरान भोजन बनाने में समर्थ है, लाचार है, भूखे हैं ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था निगम भिलाई द्वारा की गई है! विधायक यादव ने भोजन की उपलब्धता के लिए इस प्रकार के इच्छुक लोगों से नोडल अधिकारी अजय शुक्ला के मोबाइल नंबर 8839271595 पर संपर्क कर असहाय लोगों की मदद करने की अपील की है! पिछले लॉकडाउन में उदारता का परिचय देते हुए कई सामाजिक जन, व्यवसायी गण, समाजसेवी व अन्य परोपकारी संस्थाओं ने आगे बढ़कर सेवा भावना से भूखे एवं असहाय लोगों तक मदद पहुंचाने में अभूतपूर्व सहयोग किया था! इस प्रकार के इच्छुक व्यक्ति नोडल अधिकारी अजय शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं!