Print this page

अब लोग लगातार प्लाज्मा डोनेट के लिए आ रहे है आगे,नवदृष्टि फाउंडेशन की मुहिम हो रही है कामयाब

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / प्लाज़्मा डोनेशन हेतु नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहीम से प्रभावित हो आस पास के लोग लगातार प्लाज़्मा डोनेशन हेतु सामने आ रहे हैं। इसी कर्म में शाह परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ प्लाज़्मा डोनेशन किया। धर्मेश भाई शाह , उनकी पत्नी कल्पना शाह एवं दोनों सुपुत्री निकिता शाह और जेना शाह ने नेहरू नगर आशीर्वाद ब्लड बैंक में पहुंच कर प्लाज्मा डोनेशन किया। इनके आलावा कोमल राठौड़, आर एस शिखा, राजनांदगांव से भिलाई आकर व् मोनिका जैन और श्रुति जैन( देवरानी जेठानी) ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
आशीर्वाद ब्लड बैंक में उपस्थित नव दृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया ने कहा पहली बार पुरे परिवार ने एक साथ प्लाज़्मा डोनेट कर समाज के अन्य लोगों को भी प्लाज़्मा डोनेट करने हेतु प्रेरित किया है। आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल ने कहा यह समाज सेवी संस्थाओं की मेहनत का परिणाम है की लोग लगातार प्लाज़्मा डोनेशन हेतु जागरूक हो रहे हैं व अंचल के कोरोना पीडि़तों को प्लाज़्मा उपलब्ध हो रहा है व संजीवनी साबित हो रहा है। नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,सूरज साहू ,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,किरण भंडारी, चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील किये ताकि कोराना संक्रमित लोगों की जान बचाने के पुण्य में सहभागी बने।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ