Print this page

स्वर्गीय पार्षद संजय खन्ना का मूर्ति स्थापित कर राम नगर चौक का नाम उनके नाम पर करने की मांग

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता एवं पूर्व पार्षद महेश वर्मा ने रामनगर चौक का नामकरण स्वर्गीय पार्षद संजय खन्ना के नाम से रखने की मांग की है। पूर्व पार्षद महेश वर्मा एवं शारदा गुप्ता ने कहा कि संजय खन्ना ने सभी वर्गों को हमेशा ध्यान में रखते हुए वार्ड के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया और हमेशा समाज हित के कार्य के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे चाहे वो रामनगर में शराब दुकान हटाने की बात हो संडे बाजार हटाने की बात है हर जगह उनकी भागीदारी रहती थी। उन्होंने विवाह न कर समाज सेवा को हमेशा प्राथमिकता दी इसलिए उनके वार्ड में उनके ऑफिस के नजदीक उनके नाम से चौक में मूर्ति स्थापित कर उनका उनके नाम से चौक का नाम खन्ना चौक रखा जाए। पूर्व पार्षद महेश वर्मा एवं शारदा गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने सांसद विजय बघेल भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर मांग की और उन्होंने अपनी सहमति जताई शीघ्र ही विधायक विद्या रतन भसीन कलेक्टर आयुक्त भिलाई नगर निगम को ज्ञापन सौंपकर मांग की जायेगी .
मांग करने वाले में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के संरक्षक प्रभु नाथ मिश्रा पूर्व पार्षद महेश वर्मा राम उपकार तिवारी पूर्व पार्षद भोजराजसिन्हा पूर्व पार्षद परमजीत सिंह लाडी पूर्व पार्षद राजेश प्रधान शिवसागर मिश्रा विनोद उपाध्याय पूर्व पार्षद संतोष अजय जैन संतोष मौर्य गोकुलेश तिवारी संगम अग्रवाल जेपी घनघोरकर कन्हैया सोनी निर्भय जैन हरिशंकर चतुर्वेदी राजेश सिंह नीशु पांडे श्रीनिवास मिश्रा विजय शुक्ला वाय आर नायडू राकेश जैन मुन्ना सक्सेना रुपेश टाक मुरलीधर गुलाहने राकेश शर्मा जहांगीर खान शिवशंकर यादव संतोष सिंह राकेश साहू उमेश तिवारी संतोष पारसकर प्रशांत क्षीरसागर राजेन्द्र सिंह हेमंत राव अनिल गजभिए अर्जुन साहु हरीशचंद्र भारती राजकुमार शर्मा विजय सिंह, टिंकू रमेश देशमुख चंदूसर के शिवलिंगम महेश कुमार संजु ठाकुर संजय दुबे,निराकर निहाल राजेश चौधरी धमेन्द्र सिंह,अजय प्रसाद अशोक गुप्ता सुशीलप्रसाद ,भास्करराव गिरीश हर्ष कुमार राय शोभुसाहू संजय साहु नागेन्द्र मिश्रा,नंदलाल साह,दिलीप दामले अनिल उईके, विनोद उपाध्याय अनिल सिंग पवन गुप्ता, माला रेखाबम्हे अनु साहु गया जंघेल सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ