दुर्ग / शौर्यपथ / कांग्रेस नेता एवं लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन अय्युब खान ने शमशीर सिवानी के शेर हर घर में जिस दिन खुशियों की दीद हो जाये ,खूदा कसम उसी दिन अपनी ईद हो जाये वाली कहावत को मानव सेवा करते हुए लोगों की लगातार मदद करते हुए तथा गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देने राशन बांट कर चरितार्थ कर रहे हैँ। अयूब खान ने अपने त्यौहार ईद के दिन गंभीर मरीजों के लिए रक्तदान करने के साथ ही गरीब और कमजोर लोगों को दिन भर राशन बांटकर अपनी ईद मनाया। खान ईद की नमाज पढने के तत्काल बाद सुबह कॉल आया की ज़िला अस्पताल में गंभीर महिला मरीज़ और एक परिचित युवक मरीज़ को समेत 3 यूनिट रक्त की ज़रूरत है मैं तत्काल ज़िला अस्पताल दुर्ग पहुँच कर और दो अन्य साथियों के साथ रक्त दान किया। रक्त दानदाता करने वाले प्रमुख भूपेंद्र साहु ,ईश्वर साहु सामाजिक कार्य में सहयोग देने वालों प्रमुख रूप से समाज सेवी नितेश संखला,फज़़ल फ़ारूक़ी,अभिषेक शर्मा,एच.भाई पटेल,अफज़़ल हूसेन ,डॉक्टर शर्मा संदीप बक्शी,राकेश दुबे,गिरीश साहु,दीपक शर्मा ,अलिजर हूसेन एवं सुल्तान अली सहित समाजसेवक शामिल है।
रक्तदान के कुछ देर बाद वे फिर अपने गाड़ी में राशन का किट रखकर गरीबों को राशन बांटने निकल गये और जरूरतमंदों के घर पहुंच कर राशन वितरित किये। खान ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृहमंत्री ताम्रधोवज साहु ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम निर्देश पर कोरोना काल के संकट में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता जितनी मदद हो सके आमजनता और गरीब जनता की मदद करने को निर्देशित किया गया था कांग्रेस पार्टी के नेताओं मंशा के अनुरूप कांग्रेस के नेता एवं समाजसेवी संगठन लॉयंस क्लब से जुड़े हुये है इसलिये लगातार दुर्ग -भिलाई शहर,ग्रामीण जनता कोरोना मरीज़ों ,करोना मरीज़ों के परिजन और लॉक्डाउन से प्रभावित परिवार गरीब जनता की लगातार मदद कर उनको राहत देने की कोशिश कर रहे है। कोरोना संकट में कोई ज़रूरतमंद किसी भी माध्यम से फ़ोन कॉल, वहत्सप,फ़ेसबुक और मेसेज़ के माध्यम से जो कोई भी मुझसे सम्पर्क करते है तो तत्काल उनकी समस्या के प्रकार को समझ कर ज़िला प्रसासन के माध्यम से और अपने प्रयासों दूर करने की कोशिश लगातार कर रहा हूँ ।
आवश्यकतानुसार करवा रहे हैं प्लाज्मा भी दान
किसी को प्लाज़्मा रक्त की ज़रूरत होती है प्लाज़्मा डोनेट कीअपील जो करोना बीमारी से रिकवर हुये लोगों से सम्पर्क कर ज़रूरतमंद को प्लाज़्मा दान दाता तक पहुँचना ,अस्पतालों में बेड दिलवाने की मदद करना ऐम्ब्युलन्स और शव को समशान या क़ब्रिस्तान तक पहुँचने में मदद करना,निजी अस्पतालों की मनमानी की जानकारी ज़िला प्रशासन को देकर उनकी मनमानी को रोकना ।