दुर्ग / शौर्यपथ / कान्फ्रेडरेश आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,महामंत्री आशीष निमजे, कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी, सुधीर खंडेलवाल, राजेन्द्र शर्मा, सुनील बगमार,अरविंद खंडेलवाल,रवि केवलतानी, अनिल बल्लेवार, एवं कैट के अन्य सदस्यों ने दुर्ग जिलाधीश के नाम पत्र सौपतें हुए कहा की समय रहते हुए आपके द्वारा कोविड 19 हेतु तत्काल सकारात्मक उठाये गए क़दमों से दुर्ग में अब करोना पूर्ण नियंत्रण की स्थिति में है ! अब चुकीं 15 मई के बाद लाक डाउन की तिथि समाप्त हों जायेगी चुकी लाक डाउन लगे 45 दिन के आसपास हो चुके होंगे एसी परिस्थिति में व्यापार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के समय के खुले रखने हेतु आपसे अनुरोध करते है, इसी तारतम्य में कैट के जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने कहा की दुर्ग का बाजार बहुत ही छोटा है अत: रायपुर की तर्ज पर दुर्ग में आड-इवन के तहत् बजार खोलने का आदेश नहीं दिया जाय यह दुर्ग के लिए बिलकुल भी व्यावाहरिक नहीं होगा ! इसी कड़ी में रुंगटा ने आगे कहा की व्यपारियों द्वारा अपने दुकानों में कोविड के प्रसार को रोकने हेतु अपने दुकानों एवं बरामदे को पूर्णरुपेन सोडियम हाइपो क्लोराइड अथवा अन्य निसंक्रमक सेनेताइजर का उपयोग करते हुए संक्रमण रहित करेंगे ! दुकानदारों द्वारा हैण्ड वाश एवं सेनेटाइजर का बेहतर प्रावधान समस्त आगम एवं निर्गम द्वारों किया जाएगा ! उपरोक्त वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई जायेगी ! समय पर दुकानदार एवं कर्मचारियों का एंटीजेन कोविड टेस्ट कराया जाएगा! साथ ही फिजिकल डिस्टेंस एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा इस हेतु रस्सी बांधना, दुकानों के बहार गोल घेरा बनाना एवं अन्य प्रक्रिया का पालन किया जाएगा ! इसी कड़ी में कैट के अमर कोटवानी ने कहा की सभी दुकानदारों से अनुरोध किया जाएगा की दुकानों के सभी दरवाजे, खिड़की को खोल कर रखें दुकानों में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी अगर जरुरत पड़ी तो उचित वेंटिलेशन हेतु एक्स्जास्ट पंखे भी लगाया जाएगा रुंगटा ने कहा की बैंको को सभी ग्राहकों के लिए कम से कम 5 कर्मचारी के साथ एवं अगर कर्मचारी ज्यादा है बड़ी बैंक है तो 50 त्न कर्मचारी के साथ कार्य करने अनुमति दी जाय !