दुर्ग / शौर्यपथ / नवदृष्टि फाउंडेशन व छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में रायपुर सिटी ब्लड बैंक के संचालक डॉ मनोज लांजेवार इस रविवार 16 मई फेसबुक लाइव से लोगों जुड़ेंगे व कोरोना कल में पुरे प्रदेश में बहुत से लोग संक्रमित हो चुके हैं व बहुत से लोग वेक्सीन ले रहे हैं ऐसे में मरीजों हेतु रक्त की कमी ना हो अत: लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक करने व लोगों में रक्तदान से जुडी भ्रांतियों को दूर करेंगे,व रक्तदान कब व कौन कर सकता है,कोरोना कल में रक्तदान कैसे करें,रक्दान से होने वाले लाभ व हानि के आलावा लोगों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
कार्यक्रम के डायरेक्टर अनिल बल्लेवार ने जानकारी दी राजआढ़तिया,कुलवंत भाटिया ,योगेश राठी,कमलेश राजा ,विवेक साहू ,प्रेम साहू ने इस कार्यक्रम की तकीनीकी व बेसिक तैयारी कर रहे हैं। राज आढ़तिया ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक व प्रेरित करती रही है किन्तु अभी कोरोना व वेसिसिनेशन की वजह से लोगों में भय व संशय की स्थिति है ऐसे में डॉ मनोज लांजेवार का मार्गदर्शन लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करेगा