Print this page

पचरी पारा क्षेत्र में पानी के लो प्रेशर से त्रस्त जनता आंदोलन के मूड में - ओमप्रकाश सेन

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / पचरी पारा क्षेत्र में कोरोना व लॉकडॉउन कि पीड़ा जूझ रहे लोगो को अब पीने कि पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है और लगातार पानी कि संकट को लेकर वार्ड के लोग आक्रोशित होकर अब आंदोलन के मूड बना रहा है इस सम्बन्ध में क्षेत्र के ओम प्रकाश सेन ने निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त हरीश मंडावी सहित निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी व चेतावनी देते हुए बताया कि लगभग 33 लाख किलो लीटर क्षमता वाले शहर है क्योंकि निगम में सत्तासीन पार्षदों के दबाव मे आवश्यकता से अधिक वार्डो मे मनमाने नल कनेक्शन बाटने के कारण इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई का प्रेशर एकदम कम हो गया है जिसके चलते पचरी पारा क्षेत्र के मुख्य मार्ग तथा अंदर उचाई वाले एरिया मे भीषण गर्मी मे एक गुंडी पानी भी नसीब नहीं हो रहा है . वर्तमान में अमृत मिशन का कार्य पूर्ण नहीं होने के बावजूद पुराने पाइप लाइन से भी जल प्रदाय की स्थिति गंभीर बनी हुई है . जल का प्रेशर कम होने की वजह से आम जनता को पानी की पूरी सप्लाई नहीं हो रही है . वार्ड में जगह जगह पाइप लाइन के गड्ढे खुदे महीनो बीत गए किन्तु कार्य की गति धीमी होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही महापौर और विधायक सिर्फ कड़े निर्देश की बात करते है किन्तु निर्देश क्या सिर्फ दिखाने के लिए ही दिए जा रहे है क्योकि शहर विधायक ये निर्देश महीनो से दे रहे है . महापौर बाकलीवाल की भी यही कहानी है जो विधायक कहते है बसुसी बात की हामी भरते नजर आ रहे है .
इस संबध मे पचरी पारा के पार्षद ओमप्रकाश सेन ने कहा कि बस स्टैंड से लेकर फ़रिश्ता काम्प्लेक्स एवं अन्दर की बस्तियों में गर्मी के इस मौसम में दुर्ग निगम द्वारा प्रयाप्त रूप से जल प्रदाय ना कर पाना शहरी सरकार की विफलता का प्रमाण है शहरी सरकार के मुखिया एक रबर स्टाम्प की तरह कार्य करते नजर आ रहे है अब तो आम जनता को भी समझ नहीं आरहा है कि शहर के महापौर कौन है धीरज बाकलीवाल या फिर अरुण वोरा . विकाश की बात तो र्दु शहर की जनता को चलने के लिए साफ़ सडक और पीने के लिए प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं देने वाली इस सरकार की कार्य प्रणाली से वार्ड की जनता में आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है . वार्ड पार्षद सेन ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द वार्ड की जल समस्या का समाधान नहीं होगा तो कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्रेय की राजनीती करने वाले विधायक वोरा , महापौर बाकलीवाल व निगम की सरकार के खिलाफ उग्र जन आन्दोलन होगा . भाजपा पार्षदों ने इस समस्या के लिए विधायक अरुण वोरा को पूरी तरह जिम्मेदार बताते हुए कहा है वार्डो मे पानी कि समस्या के स्थाई हल के लिए केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा दिए गए अमृत मिशन योजना कि राशि से भाजपा कि पूर्व परिषद से चालू हुए कई पानी टंकी निर्माण पूर्ण हुए 3माह से अधिक हो गए है जिनका प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों टेस्टिंग भी कर लिया किंतु विधायक महोदय कि श्रेय की राजनीति व उद्घाटन के फेर में उक्त टंकी चालू नहीं हुआ है यदि पूर्ण हुए टंकी को चालू कर दिया जाता तो अन्य टंकियो में बढऩे वाले दबाव कम हो जाएगा और सभी क्षेत्रों में भरपूर पानी पहुंच जाएगा किंतु विधायक के वाहवाही लेने के चक्कर में जनता प्यासे है और अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव मे चुप है किंतु जनता चुप नहीं बैठेगी बल्कि पानी कि समस्या दूर नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन करेगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ