Print this page

टाउनशिप में सफाई व्यवस्था चौपट,तीन चार दिन में उठ रहा है कचरा

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने बीएसपी प्रबंधन द्वारा मेसर्स अपिर्तत एसोसिएट्स को पिछले 3 माह से प्रतिदिन घर घर गार्वेज कलेक्शन का काम दिया गया है लेकिन हर दो तीन दिन में ही घरों में कचरा कलेक्शन किया जा रहा हेै। पूर्व में आवास में रहने वालों से समय समय पर हस्ताक्षर लिया जाता था लेकिन अब सब बंद है तथा कोई शिकायत सुनने वाला नही है। भारतीय जनसंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मीसाबंदी ठा. गौतम सिंह ने उक्ताशय का आरोप लगाते हुए कहा कि अर्पित एसोसिएट्स के विरूद्ध केन्द्रिय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के अतिरिक्त डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बाण दास गुप्ता एवं सेल विजिलेन्स में शिकायत की गई थी जिस पर जांच प्रारंभ किए जाने की जानकारी मिली है।
ठाकुर गौतम सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें नगर सेवा विभाग के अधिकारियों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। ठेकेदार को फर्जी आडिट रिर्पोट के आधार पर अर्पित एसासिएट्स को वर्ष 2014 से 2016 के दौरान करोड़ों का काम वर्षों से जमे नगर सेवा के अधिकारियों ने दिया था। उक्त कंपनी के चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ने बीएसपी के विजिलेन्स विभाग को शिकायत कि है कि अर्पित एसोसिएट्स के संचालन ने फर्जी बिलों पर स्वयं उनके हस्ताक्षर वर्ष 2014, 2015, 2016 एवं 2017 में जो बीएसपी में आडिट रिपोर्ट जमा की है वह पूरी तरह फर्जी है। इस शिकायत पर अब तक कार्यवाही नही किए जाने से स्वयं सीए आश्चर्यचकित है तथा शीघ्र कार्यवाही नही होने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज की जा सकती है।
ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि पब्लिक सेक्टर में इस तरह की गंभीर शिकायतें बर्दाश्त नही की जा सकती। आशा है बीएसपी के सतर्कता अधिकारी सीवीसी के गाइडलाइन के अनुरूप जांच करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ