Print this page

एसटीएफ कालोनी वासियों की दूर हुई पेयजल समस्या , महापौर बाकलीवाल के प्रयासों से वर्षों बाद टैंकर मुक्त होगा क्षेत्र

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / बघेरा एसटीएफ कालोनी वासियों की बरसों पुरानी मांग आज पूरी हो गई। शहरके महापौर धीरज बाकलीवाल ने कालोनी वासियों को उनके घरों में नल से पानी देने तीन सम्पवेल को भरने कालोनी पहुॅचकर स्वयं वाल्व खोल कर पेयजल समस्या का निराकरण किया। महापौर के साथ दुर्ग विधायक वोरा भी थे . छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित एसटीएफ कालोनी को 10 वर्ष पूर्व नगर निगम को हस्तांतरित किया गया था तभी से पूर्ववर्ती शहरी सरकारों की अनदेखी के कारण वहां पेयजल की समस्या बनी हुई थी।
*मिशन अमृत के तहत् पाइप लाईन से जोड़ा गया कनेक्शन*
बता दे कि रेल्वे क्रासिंग के पास मिशन अमृत के पाइप लाईन में कनेक्शन जोडऩे में परेशानी हो रही थी । कालोनी वासियों की समस्या को देखते हुये शहरी सरकार ने अमृत मिशन की इस योजना को क्षेत्र वासियों को लाभ पहुँचाने के लिए रेल्वे प्रशासन से अनुमति ली गई और कनेक्शन जोड़ा गया। आज कालोनी के सम्पवेल को भरा जा रहा है शाम से पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
*सुबह और शाम दोनों समय मिलेगा पानी, टैंकर से पानी सप्लाई की जाती थी*
इस संबंध महापौर बाकलीवाल ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की अधिक समस्या होती थी। बोर सूख जाते थे । कालोनी में 8 से 10 टैंकर के माध्यम से निवासियों को पानी दिया जा रहा था । आज कालोनी वासियों की पानी की समस्या खत्म हो गई है। यहॉ के तीनों सम्पवेल को भर कर पानी की सप्लाई की जाएगी। पूरे फोर्स के साथ लोगों को अब सुबह और शाम दोनों समय पानी मिलेगा। कालोनी में नाली निकासी की समस्या का भी जल्द निदान किया जाएगा। एक-एक कर कालोनी की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, एवं कालोनी निवासी उपस्थित थे ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ