Print this page

निगम आयुक्त ने नेवई गोठान का किया औचक निरीक्षण ,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम शिविर का लिया जायजा

  • Ad Content 1

रिसाली / शौर्यपथ / प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना का रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे नेवई गोठान में पहुंच कर ग्राउंड समीक्षा किया। इस दौरान आयुक्त ने नेवई गोठान में गोधन न्याय योजना को अमली जामा पहनाने में जुटी महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से आवश्यक चर्चा उपरांत उचित दिशा निर्देश दिये।
बता दे कि निगम क्षेत्र के नेवई गोठान में महिला सदस्यों द्वारा युद्ध स्तर पर गोबर सेे गो काष्ठ बनाने की कवायद में जुटी हुई है। इसके अतिरिक्त समूह द्वारा छेना और कंडा बनाकर शासन की मंशा अनुरूप गोबर से खाद बनाने के अलावा गोबर का उपयोग इंधन के रूप में करने की उपयोगिता मूर्त रूप ले चुकी है। इस दौरान आयुक्त ने महिला समूह के सदस्यों को जिला प्रशासन के कोविड गाइड लाइन के अनुसार मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक आकाश मिश्रा, टिकेश्वर कश्यप व महिला स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थि थे।
स्वास्थ्य स्लम शिविर का लिया जायजा
निगम आयुक्त सर्वे ने स्टेशन मरोदा के शंकर पारा में पहुंचकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया। अवलोकन के दौरान आयुक्त ने मेडिकल मोबाइल यूनिट के स्टाफ से शिविर में पहुंच रहे मरीजों विशेष रूप से सर्दी खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में टेस्ट कराने हेतु पे्ररित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मेडिसीन स्टाक की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी मेडिकल यूनिट के स्टाफ को दिये।
लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 2400 रूपये का अर्थदण्ड
निगम की उड़नदस्ता टीम द्वारा आज निगम क्षेत्र रूआबांधा, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई के चैक चैराहों व व्यवसायिक स्थलों का गहन निरीक्षण किया गया। जिले में लागू लाॅकडाउन नियमों का शिथिलीकरण करने के बावजूद फुटकर विक्रेताओं व दुकानदारों द्वारा निर्धारित समय अवधि उपरांत व्यवसाय किये जाने पर टीम द्वारा 2400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया तथा व्यवसायियों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा तक व्यवसाय करने के कड़े निर्देश दिये गये।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ