Print this page

सात किराना दुकानदारों को लगाया 1900 रु0 जुर्माना

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार निगम बाजार विभाग का अमला आज दीपक नगर, कातुलबोर्ड, शक्ति नगर, और हटरी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को लाॅकडाउन का पालन कराने निरीक्षण किये । इस दौरान दीपक नगर में बाबा इनदन शाह किराना स्टोर, कमलेश किराना, कातुलबोर्ड में नेगी किराना, जय बजरंग किराना, शक्ति नगर में जयसवाल किराना, गोस्वामी किराना तथा हटरी बाजार में पदमावती किराना स्टोर खुला पाया गया । जो लाॅकडाउन के नियम का उल्लंघन था। आयुक्त के निर्देशानुसार सभी सात किराना दुकानदारों को 200 से 500 रु0 का जुर्माना लगाया गया। तथा चेतावनी दी गई कि गाईड लाईन अनुसार निर्धारित वार और समय पर अपनी दुकानें खोलकर व्यवसाय करें । अन्यथा दोबारा उल्लंघन करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा, एवं शशीकांत यादव, ईश्वर वर्मा, भुवनदास साहू द्वारा कार्यवाही की गई ।
अपने व्यवसाय करने का दिन व्यापारी ध्यान रखें-
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य शासन के गाइड लाईन एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को ही प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक दुकानदार अपना व्यवसाय संचालित कर सकते हैं। निर्धारित वार और निर्धारित समय से पूर्व दुकान खोलकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ