Print this page

असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / असंगठित कामगार काँग्रेस के बजरंगी लाल सिंह ने बताया की करोना महामारी में स्ट्रीट वेंडर्स फास्ट फुड  वाले को लगाने की अनुमति प्रदान करे एवं  कुछ राशि प्रदान करने के लिये इस करोना महामारी से छोटे वर्ग पर बहुत भारी आपदा आ पड़ी है  स्ट्रीट वेंडर फास्ट फूड ,गुपचुप ,चाट ,समोसा ,भेल ,चाय ,इटली  दोसा ,पान ठेला गुमटी ( रेहड़ी वाले) जो दुरी दूरी में रोड के किनारे सड़क के किनारे लगाते हैं उनको बहुत बहुत बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उनके घर का गुजारा करना भारी हो गया है ये लोग रोज कमाते खाते हैं और रोज इनका 1 दिन भी घर में रह कर खाना भारी होता है  यह तो महीने गुजर गए ईनके  बच्चे के स्कूल की कॉलेज की फीस बीमारी दवा सभी का सामना इन लोगों को द्वारा किया जा रहा है घर में 1 कमाने वाला और पूरा परिवार खाने वाला इनकी हालत ऐसी हो गई है कि ये अपनी  भारी समस्या किसको बताएं इस बीमारी में अपने आपको कैसे  संभाला है ये वही जानते हैं मदद की गुहार लगा रहे हैं बजरंगी लाल सिंह ने बताया की   स्ट्रीट वेंडर फास्ट वाले ठेला गुमटी  (रेहड़ी ठेले) वाला जो दूरी दूरी में लगाते हैं इनको स्थायी अस्थायी लगाने की अनुमति प्रदान करे एवं  कुछ शासन की तरफ से राशि  प्रदान करने की महान कृपा करें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन गभने जामुल ब्लॉक उपाध्यक्ष आनंद आदि उपस्थित थे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ