दुर्ग / शौर्यपथ / वार्ड 35 में सटोरियों के गुर्गों द्वारा दो सगे भाईयों पर प्राणलेवा हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। सट्टा खाईवाल के चरम आतंक का भुगतना अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विदित हो कि 21 मई की रात 11 बजे केम्प दो गांधी चौक वार्ड 35 सोनकर मोहल्ला के दो सगे भाई जय सिंह सोनकर और रिंकू सोनकर पर केम्प दो शीतला मंदिर प्रकाश आटा चक्की के आगे महावीर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पास सट्टा संचालन केंद्र के पास खंजर, तलवार व चाकू से ताबड़तोड़ प्राणघातक घातक हमला कर दिया गया। पीडि़त दोनों सगे भाईयों ने बताया के वे दोना ऑटो पर घूम-घूमकर फल बेचते हैं। रात 11 बजे वे दोनों थोक फल मंडी से ऑटो से आम लेकर आ रहे थे तभी सट्टा खेलाने वाले नियाज के गुर्गों हिमांशु, शुभम, सीरिया व अन्य 4-5 लोगों द्वारा सिर पर कई वार किया गया।
साथ ही इन आरोपियों द्वारा उनके पास रखे 5 हजार रूपए भी लूट लिए गए और ऑटो को भी तोड़ दिया गया। शिकायत पर छावनी पुलिस आरोपियों का मेहमानबाजी करते हुए इज्जत के साथ अपने साथ ले गई और छोड़ दिया। रात में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। वहीं रात में आकर उल्टे पुलिस के कुछ लोगों द्वारा पीडि़तों व उनके परिजनों में महिलाओं को धमकाया गया। दरमियानी रात 1.30 बजे पीडि़त पक्ष के महिला रिश्तेदारों को नशे में धुत पुलिस अजीत नारायण यादव द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मां-बहन की गालीगलौज की गई। पुलिस इन चंद सट्टा खाईवालों की कठपुतली बनकर काम कर रही है। बड़ी मुश्किल से शनिवार की दोपहर को रिपोर्ट लिखी गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 506, 294 व 234 का अपराध कायम किया गया है।