Print this page

सूरजपुर में नवयुवक से मारपीट करने वाले कलेक्टर के खिलाफ मोदी आर्मी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत!

  • Ad Content 1

 दुर्ग / शौर्यपथ / ज्ञात हो कि सूरजपुर में दवाई के लिए निकले एक नवयुवक को वहां के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने मारपीट करते हुए,उसका मोबाइल भी तोड़ दिया साथ ही उस वक्त तैनात पुलिस बल से नवयुवक को पिटवाया भी,जिसे लेकर पूरे प्रदेश के लोगों में कलेक्टर के प्रति नाराजगी और आक्रोश है,जिसे अमानवीय कृत्य मानते हुए मोदी आर्मी संगठन ने आज सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई और अपराध दर्ज करने की मांग की,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया यह पूरी घटना अमानवीय है इसमें अधिकारी को सजा होनी ही चाहिए,सरकार द्वारा मामले को तूल पकड़ता देख तथा लोगों में युवक के प्रति बढ़ती सहानुभूति को देखते हुए सिर्फ मामले में लीपापोती करते हुए महज दिखावे भर के लिए ही उनका तबादला कर दिया गया है जिससे सरकार की छवि छिछा लेदर होने से बच पाए,हकीकत में देखा जाए तो भूपेश सरकार के अधिकांश कलेक्टरों की कार्यशैली सवालों के घेरे में ही है,हाल ही में जांजगीर में पदस्थ कलेक्टर प्रधानमंत्री को अपने जिले के गांव नहीं बता पाए,वहीं मरवाही कलेक्टर शिलापट्टी में हिंदी के आसान शब्दों को भी नहीं पहचान पाए और अब सूरजपुर कलेक्टर द्वारा ऐसा कृत्य कहीं न कहीं भूपेश सरकार का नियंत्रण प्रशासन पर नहीं है,आज थाने में शिकायत के दौरान वरुण जोशी,यश कशेर,दुर्गेश रामटेके,शुभम यादव,टिंकल ताम्रकार,धीरज यादव,घनश्याम,बाबा यादव आदि उपस्थित थे!

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ